विद्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण

Update: 2024-07-30 13:48 GMT

राजसमंद ( राव दिलीप सिंह) जिले में आमेट उपखंड के आगरिया पंचायत के गांव आगरिया वाड़ा में केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के कार्यक्रम हरित राजस्थान के तहत वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगरिया वाडा के विद्यालय परिसर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में 201 पौधे लगाकर के वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल बच्छ माइनिंग इंजीनियर आमेट नरेंद्र सिंह चुंडावत सीबीईओ आमेट लक्ष्मी नारायण मीणा विकास अधिकारी पंचायत समिति आमेट श्याम सिंह राठौड़ अध्यक्ष पर्यावरण विकास संस्थान और अध्यक्ष जय श्री श्याम गौशाला आमेट सुरेंद्र सिंह शक्तावत एसएचओ आमेट रामवतार मीणा acbeo आमेट मदन लाल पुरोहित अध्यक्ष पेंशनर समाज राजू देवी जिला परिषद सदस्य रुक्मिणी देवी सरपंच ग्राम पंचायत आगरीया आशा देवी चौहान सचिव ग्राम पंचायत आगरिया बग्गाराम पटवारी ग्राम पंचायत आगरिया के विशिष्ट आथित्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने सरस्वती मां के समक्ष l दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की इसके पश्चात समस्तअतिथियो का मेवाड़ी पगड़ी ऊपर ना और प्रतिक चिन्ह देकर के स्वागत किया गया । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान कुलदीप पारीक ने समस्त अतिथियों का शब्द सुमनो द्वारा स्वागत सत्कार किया पर्यावरण विकास संस्थान और माइनिंग विभाग के इंजीनियर और समस्त अतिथियों को यह विश्वास दिलाया कि आपने जिस भरोसे से यह पेड़ पौधे हमारे विद्यालय प्रांगण में लगाए हैं इनको हम पूरा प्रयास करके बड़े करने और उनकी देखरेख का जिमा उठाते हैं।

सीबीईओ नरेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से कुछ नहीं होता पेड़ों का संरक्षण करना अनिवार्य है इसलिए आप इन पेड़ों का संरक्षण करके इन्हें बड़ा करें। विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जब कोरोना महामारी फैली थी तब लोग ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकते फिरे इस लिए अगर मानव जाति को बचाना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे जिसे पर्यावरण संरक्षण होगा और आने वाले समय में अगर कोई ऐसी महामारी आई तो उसे आसानी से निपटा जा सकेगा वर्तमान समय में कहीं अतिवृष्टि या अनावृष्टि हो रही है तो इन सब से बचने का एकमात्र जो उपाय हैं वह वृक्षारोपण ही है विधायक ने ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाने का आव्हान किया।

विद्यालय परिसर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अगरिया के खेल मैदान में पर्यावरण विकास संस्थान की तरफ से 201 पौधे विद ट्री गार्ड लगाकर के और विद्यालय में उद्यान का निर्माण कर इनके देख रेख की जिम्मेदारी भी ली। जिसमें पानी पिलाना आदि जो भी जिम्मेदारी होगी उसको विद्यालय परिवार के साथ-साथ पर्यावरण विकास संस्थान भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर इन पौधों को बड़ा करेंगे। कार्यक्रम का संचालन स्थान विद्यालय के संस्था प्रधान को कुलदीप पारीक ने किया । कार्यक्रम में अंगद कुमार डायरेक्टर सीसीपीएल किशन पूरी गोवर्धन लाल पारीक राजमल सोनी संदीप सेन परमेश्वर तेली रमेश शर्मा सुरेश पारीक जयदेव पारीक ललित पारीक बजरंगदास वैष्णव हीरालाल कुमावत किशन लाल कुमावत सुरेश कुमावत पारस कुमावत हीरालाल कुमावत कन्हैया लाल पूर्व सरपंच शंभू सालवी सुरेश सालवी धनराज गुलाब चंद भील ( मीडिया प्रभारी) अध्यापक राजेन्द्र सिंह चुंडावत ऊषा सोनी जुगल किशोर वर्मा गिरीराज डाकोत राहुल कुमावत पुखराज गुर्जर गोरीशंकर पारीक पारस सालवी प्रहलाद सालवी आदि उपस्थित थे।

Similar News