3 माह पूर्व परिवार मजदूरी करने गया था परिवार: झाड़ सादड़ी गांव निवासी एक बच्ची जोधपुर में चांदीपूरा वायरस से हुई ग्रस्त

Update: 2024-08-01 13:12 GMT

राजसमंद ( राव दिलीप सिंह) देलवाड़ा ब्लॉक अन्तर्गत पीएचसी उपली ओडन के झाड़ सादड़ी गांव निवासी 7 वर्षीय बच्ची के ऐम्स जोधपुर से चांदीपुरा पॉजिटिव की सूचना प्राप्त होने पर। जिला स्तरीय रेपिड रेस्पांस टीम एवं सैक्टर स्तरीय रेपिड रेस्पॉस टीम ने गांव में पहुंच घर - घर सर्वे किया।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि जिला स्तर से रेपिड रेस्पॉन्स टीम के सदस्य एपिडिमियोलोजिस्ट हरिश कुमार एवं पीएचसी उपली ओडन की चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष चौधरी ने मरीज के घर पर संपर्क किया जहां कोई नही मिला एवं आस - पड़ोस में संपर्क कर दूरभाष पर परिजनो से संपर्क किया गया। जिन्होने बताया कि वे दो - तीन माह पूर्व मजदूरी के लिये जोधपूर गये थे तथा वहां पाली रोड़ स्थित बालाजी पशु आहार पेट्रोल पंप बासनी में एक कन्सट्रक्शन साईट पर निवासरत थे। जहां बच्ची का स्वास्थ्य खराब होने पर 21 जुलाई को एम्स जोधपुर में उपचार के लिये भर्ती करवाया जांच में 1 जुलाई को चांदीपूरा वायरस की पुष्टी की गई।

उन्होंने बताया कि टीम द्वारा गांव में घर-घर सर्वे किया गया जहां कोई भी बुखार का रोगी एवं किसी भी तरह का मौसमी बिमारियों का रोगी नही पाया गया सभी पूरी तरह स्वस्थ पाये गये। इसको लेकर पूरी जानकारी जोधपूर सीएमएचओ कार्यालय को दे दी गई है जिससे वहां आगे की कार्यवाही की जा सके।

Similar News