पन्नाधाय यात्री प्रतिक्षालय बस स्टॉप की मरम्मत के लिए सौपा ज्ञापन
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट बस स्टोप (पन्नाधाय यात्री प्रतिक्षालय) पर व्यस्त यात्री प्रतिक्षालय चारो तरफ से क्षतिग्रस्त हो जाने को लेकर नगर वासियों ने आमेट उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को मरम्मत हेतु ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि कभी भी चिकलवास जैसे बडी घटना कारित हो सकती हैं। प्रतिक्षालय पर दिन भर सैकडों यात्रीयों का आवागमन के साथ बैठे रहते हैं मुख्य बस स्टॉप होने से यात्रियों का जमावाडा हर समय रहता है काफी बार मौखिक सूचना देने पर भी अभी तक हालात जस के तस बने हुए है लगता है। प्रशासन भी हादसे का ही इंतजार कर रहा है।
अभी वर्तमान में कुछ समय पूर्व चिकलवास में भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें काफी लोगो की मृत्यु हो गयी थी। बारीश का मौसम चल रहा हैं. क्षेत्र में लगातार बारीश हो रही हैं। जिससे उक्त प्रतिक्षालय कमी भी गिर सकता है एवं कोई बड़ी घटना कारित हो सकती हैं। बस स्टॉप पर राहगीरो के लिए कोई भी व्यवस्था सही नहीं है। आवारा मवेशीयों का भी जमावडा रहता है, एवं उक्त क्षतिग्रस्त छत पर जुलुस व रेलीयों के दरमियान काफी व्यक्ति छत पर चढ़ते है जिससे हादसा होने की प्रबल सम्भावना है।
अतः प्रतिक्षालय (पन्नाधाय यात्री प्रतिक्षालय) को अतिशिघ्र मरम्मत कर सुव्यवस्थित निर्माण किया जायें। इस अवसर पर एडवोकेट प्रदीप सिंह राठौड़, प्रह्लाद सिंह चुंडावत आदी उपस्थित थे।