आदिवासी भील समाज एकलव्य कोचिंग संस्थान का शुभारंभ
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) । जिला मुख्यालय पर सोमनाथ चौराहा जावद जिला राजसमंद मे भील समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों हेतु आदिवासी भील एकलव्य कोचिंग संस्थान का शुभारंभ शिक्षाविद पूर्व सीबीईईओ भीम मोहनलाल के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम, प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाब चन्द, संभागीय अध्य्क्ष शंकर लाल, राजसमंद जिला अध्यक्ष उदयलाल, आदिवासी एकता परिषद के रतनलाल,भंवरलाल, भीम सेना के राजेश कुमार, अतिरिक्त सब इंस्पेक्टर शंकर लाल, अंबेडकर शिक्षक संघ के इन्द्र मल,कुंभलगढ़ कृषि अधिकारी श्यामलाल, वाइस प्रिंसिपल घिसू लाल,सेवा निवृत्त वाइस प्रिंसिपल भगवानलाल, एडवोकेट रोशनलाल,आदिवासी हल्दीघाटी संस्थान के मोहनलाल, प्रकाश चंद्र, व्याख्याता गणेश लाल,राजसमंद तहसील अध्यक्ष हजारीलाल ,नाथद्वारा तहसील अध्यक्ष भीमराज , देवगढ़ तहसील संरक्षक भंवरलाल अध्यापिका संतु देवी थे।
इस अवसर पर कोचिंग संस्थान सेन्टर संचालक रामलाल, नरेश कुमार, शंकर लाल, तेज़पाल ने आए हुए सभी अतिथियो का तिलक साफा ईकलाई पहनाकर, स्वागत किया गया। आदिवासी कोचिंग संस्थान संचालक ने बताया कि इस संस्थान में आदिवासी भील समाज के निर्धन गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को जिन्होंने कक्षा 12 वी उत्तीर्ण कर ली गई उन्हें निःशुल्क, प्री बी एसटीसी, प्री बी ए बीएड, सीईटी, रिट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु, कोचिंग संस्थान की शुरुआत की गई जिसमें सभी समाजजन ने आर्थिक सहयोग किया तथा सभी को भी आर्थिक सहयोग करने की अपील की गई इस मौके पर 22 छात्र छात्राएं जिन्होंने कोचिंग संस्थान पर प्रवेश फॉर्म भर कर जमा कर प्रवेश लिया गया।