कलक्टर की एडवाइजरी: आमजन जलाशयों और तेज उफनते नदी नालों से दूर रहें, जान जोखिम में न डालें, आस पास घटना होने पर तुरंत सूचित करें
By : vijay
Update: 2024-08-27 19:00 GMT
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह)जिले में निरंतर वर्षा होने से जलाशयों में पानी की भरपूर आवक हो रही है। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि नदी-नालों में पानी तेज वेग से बह रहा है। ऐसी स्थिति में हमारी छोटी-सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।
वे आमजन से अपील करते हैं कि जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और किसी भी तरह के अनावश्यक जोखिम से बचें। किसी भी हाल में तेज बहते पानी या अनावश्यक जलाशयों के पास न जाएं।
यह महत्वपूर्ण है कि सभी लोग सतर्क रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। अपने आस-पास कुछ भी अप्रिय घटना होने पर प्रशासन को तुरंत सूचित करें।