पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं उसका संरक्षण व संवर्धन भी जरूरी

Update: 2024-06-05 13:41 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) वर्तमान में बढ़नी गर्मी का मुख्य कारण वृक्षारोपण का अभाव है शुद्ध हवा व तपन को कम करने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं है उसका संरक्षण वशवर्धन भी अति आवश्यक है जैसे एक मां बच्चों को जन्म देकर उसको बड़ा करने तक उसका पालन पोषण करती है वैसे ही पेड़ का करना चाहिए तभी वह वटवृक्ष बनता है विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजसमंद परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर शुभम बागोरा प्रकाश खटीक किशन सिंह चुंडावत कृपाल सिंह चुंडावत आदि उपस्थित थे।

Similar News