सुचना मिलते हि दोड पडे दिनेश, रात्रि एक बजे तक सहयोग में खडे रहे

Update: 2024-06-07 12:47 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) कहते हैं बच्चे अपने माता पिता से बहुत कुछ सीखते हैं। इनमें कुछ तो उनके पदचिह्नों पर चलकर ऐसा काम कर जाते हैं जिससे परिजनों का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है। शहर में भी ऐसी ही एक बेटा समाज सेवा में जुटकर समाजसेवा के क्षैत्र में जिले का नाम रोशन कर रहा। हम बात कर रहे हैं समाजसेवी समाज सेवी दिनेश बड़ाला की जो बिना किसी स्वार्थ के समाज सेवा में लगे रहते हैं। कहीं भी समाज सेवा के लिए कोई काम हो रहा हो वहां दिनेश बड़ाला न हों, ऐसा हो ही नहीं सकता। विगत 35 वर्षो से समाज सेवा से जुड़े समाजसेवी भामाशाह ने फिर से एक बार सेवाकार्य में पुर्ण भागीदारी निभाते हुए बिलखते परिवार को राहत प्रदान करने में नींव कि ईंट बन मुख्य भूमिका निभाई।

वाकिया जिले के केलवा थाना क्षेत्र की बामन टुकड़ा पंचायत के आरवाड़ा गांव में कल शाम सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई वही दूसरा युवा गंभीर रूप से घायल हो गया । सुचना मिलते हि दिनेश बड़ाला घटना से काफी आहत हुए ओर अपने कदम सेवा कार्य कि ओर बढाते हुए , तुरन्त प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाने को लेकर चल पड़े , अस्पताल में भर्ती करवा कर तन मन धन से पिडीत परिवार का सहयोग करते हुए इस दुखद घटना का परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सहयोग मे जुटे रहे । यहां तक कि बीमा दावा तक कि सुविधा कि राह आसान करते हुए हर संभव सहयोग को आतुर दिखाई दिये।

एक ओर ग्रामीण मृतक के परिजनों को हाईवे ठेकेदार से मुआवजे कि मांग को लेकर केलवा चौराहे पर डटे हुए थे । दुसरी ओर दिनेश बड़ाला अन्तिम सहयोग को लेकर डटे हुए थे । ग्रामीणों का कहना है कि तन मन धन से हमारे गाव में निरंतर सेवा देने वाले सेवाभावी इंसान दिनेश बड़ाला सदैव सुख दुख में साथ खड़े रहते हैं,आज गरीब असाहय परिवार के लिए बहुत बड़ा सहयोग कर देवता साबित हुए हैं , उन्होंने आर्थिक सहयोग दिलवा जो सहयोग किया हम सब आभारी है । वहीं समाजसेवी दिनेश बड़ाला का कहना है कि समाज की सेवा से जो आत्म संतोष और खुशी मिलती है वह और कहीं मिल ही नहीं सकती।

Similar News