मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा की रात्रि चौपाल का आयोजन

Update: 2024-06-19 09:34 GMT

राजसमंद। मेवाड़ रावणा राजपुत क्षत्रिय महासभा राजसमन्द (हिलोटी चौखला) के तत्वाधान में सामाजिक जागृति के लिए चलाई जा रही रात्रि चौपाल का आयोजन कांजी का खेड़ा (चिलेश्वर) में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह सिसोदिया (पारड़ी) द्वारा की गई, साथ ही मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह कच्छावा (देवगढ़), विशिष्ट अतिथि प्रमोद सिंह चुंडावत थे, सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार सोहन सिंह  चुंडावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कच्छावा ने बताया कि पर्यावरण हमारे लिए आने वाले समय में सबसे बड़ी चुनौती होगी एवं खेती बाड़ी में देशी खाद का उपयोग कर खेतों की उर्वरता को बचाया जाना चाहिए, साथ ही कार्यक्रम में प्रमोद सिंह  ने कहा कि राजस्थान में हमारे समाज की बड़ी आबादी होते हुए भी राजनीति में भागीदारी लगभग शून्य है, इस पर समाज को विचार कर रणनीति बनानी चाहिए, इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि विद्यार्थियों को दसवीं या ग्यारहवीं कक्षा के समय ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए और उसी अनुरूप तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए साथ ही समाज को शिक्षा पर विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है, इस अवसर पर सज्जन सिंह नीमझर, लक्ष्मण सिंह निंबाहेड़ा, नारायण सिंह, कालु सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग, माता बहिनें व विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Similar News