सीएमएचओ ने कांकरोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Update: 2024-07-29 13:35 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांकरोली का निरीक्षण कर परिसर में जल भराव वाले क्षेत्र से तुरंत पानी खाली करने तथा आगे से पानी के ठहराव वाले क्षेत्र में आवश्यक भराव करवाने के लिये सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया जिससे मच्छरो के लार्वा नही पनपे। उन्होंने हरिवन वृक्षारोपण अभियान को लेकर सीएचसी प्रभारी से परिसर में रोपे गये पौधो तथा पौधो के संरक्षण को लेकर आवश्यक चर्चा की।

उन्होंने वहां अव्यवस्थित वाहनो के लिये चिकित्सा संस्थान में व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था करने निर्देशित किया। जिससे मरीजो एवं उनके परिजनो को सुगम आवागमन के लिये सुविधा मिल सके। उन्होंने मौसमी बिमारीयों की रोकथाम के लिये क्षैत्र में स्थानिय निकाय के साथ मिलकर एन्टीलार्वा गतिविधियों में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया।

मौसमी बिमारीयों को लेकर की विडियो कॉन्फ्रेन्स

सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के प्रभारीयों से विडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सजग करते हुए कहा कि शहरी एवं कस्बाई क्षैत्र में स्थानिय निकायो एवं पंचायती राज के सहयोग एवं समन्वय से गुणवत्तापूर्ण एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित करवायें। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियो के माध्यम से किये गये एन्टीलार्वा गतिविधियों की मोनिटरिंग के लिये कम से कम दो साईट विजिट करें। उन्होंने कहा कि चांदीपूरा वायरस एवं निपाह वायरस को लेकर सर्तक रहे तथा मिलते जुलते लक्षणो वाले मरीज चिकित्सा संस्थान पर आए तो सही निदान और उपचार सुनिश्चत करें। 

Similar News