सालवी समाज के सामूहिक विवाह में 86 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

Update: 2024-05-23 13:27 GMT

भीम। अखिल सालवी महासभा एवं विकास संस्थान मियाला देवगढ़ के बैनर तले बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सालवी समाज का युवा सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह जिले भीम में प्रमुख शक्तिपीठ माँ आशापुरा मंदिर के समीप स्थित एतिहासिक खेल मैदान पाटिया में सम्पन्न हुआ। समारोह को लेकर गत कई महीनो से समाज के पदाधिकारी एवं समितिया तैयारी कर रही थी। इसके तहत कार्यालय प्रचार प्रसार विवाह पंजीयन जोड़ा जाँच पूछताछ समिति विधि सलाहकार संग्रहण क्रय शोभायात्रा एवं बिन्दोली समिति कलश एवं तोरण बारात स्वागत भोजन रसद विधुत पाणीग्रहण सहित विभिन्न समितियों का गठन किया गया था। सामूहिक विवाह को लेकर समिति के निर्देशन में 9 मई को सावा लेखन एवं विनायक स्थापना कराई थी।

कस्बे में मुख्य मार्गाे पर नीली पताकाओ के साथ निकाली बिन्दोली

परिणय सूत्र मे बंधे वर वधुओ की गुरूवार को शक्तिपीठ आशापुरा धाम से हाथी घोड़ो ढोल नगाडो बैण्ड एवं डीजे के साथ नाचते गाते बिन्दोली एवं शोभायात्रा निकाली गयी बिन्दोली पाटिया से बरतू बदनोर चोराहा तहसील रोड सदर बाज़ार कमालिया का कुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 ट्रक चौराहा इन्द्रा चौक स्टेट बैंक उप जिला चिकित्सालय मार्ग से सर्किट हाऊस होते हुए पुन कार्यक्रम स्थल पाटिया तक निकाली गयी। शोभायात्रा एवं बिन्दोली में सभी समाजजन सजधज कर एक रंग के जोधपुरी साफे एवं कुर्ते सहित राजस्थानी परिधान में देखे गए। संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के जय भीम श्लोगन वाली नीली पताकाओ के साथ बेटियों की घोड़ो पर विशेष झांकी तैयार की गयी।

राजनीतिक हस्तियों ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

समारोह में मगरा एवं मेवाड़ की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री डा. प्रेम चन्द बैरवा पूर्व मगरा बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक हरि सिंह रावत पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत पूर्व जिला प्रमुख राजसमन्द प्रवेश कुमार सालवी पूर्व जिला प्रमुख भीलवाड़ा सुशीला सालवी सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान कर मंगल वैवाहिक जीवन की बधाईया दी।

ये रहे मौजूद

समारोह में कालेसरिया सरपंच जयराम सालवी हामेला की वेर सरपंच राकेश सालवी विनीता सालवी सुरेश सालवी आरपीएस बंशी लाल चणिया नायब तहसीलदार पारसमल बुनकर पूर्व सरपंच प्रकाश नागर अधिशाषी अभियन्ता वेणा राम नागर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस प्रभुदयाल नागर अशोक धोधावत नर्सिंग ऑफिसर अमृत नागर भूपेन्द्र बुनकर वरिष्ठ पत्रकार महेन्द्र सालवी आरपीसी डालू राम सालवी एईएन यशोदा नागर पार्षद वीरम सालवी आर्किटेक्ट चेतन सालवी नाराराम बुनकर हजारी लाल आर्य पदमा राम सालवी अधिवक्ता राजकुमार सालवी अर्जुन सालवी गोपाल सालवी नारायण लाल सालवी आदि मौजूद थे।

Similar News