आर के राजकीय जिला चिकित्सालय में आरोग्य एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

Update: 2025-12-15 14:59 GMT

 

राजसमंद । राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आर के राजकीय जिला चिकित्सालय, राजसमंद में आरोग्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं, जिसमें कुल 2805 लोगों ने पंजीकरण कर लाभ लिया। साथ ही आयोजित रक्तदान शिविर में 36 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी द्वारा किया गया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में लगाए गए सभी विभागीय काउंटरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने आर के जिला चिकित्सालय में किए गए नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र में कार्डियोलॉजी यूनिट की घोषणा, मिशन मधुहारी टाइप-1 डायबिटीज क्लिनिक का संचालन, कैंसर रोगियों के लिए डे-केयर सुविधा, वृद्धजनों के लिए पेलिएटिव केयर सेवा के अंतर्गत घर पर इलाज, चिकित्सालय को 150 से 200 बेड में क्रमोन्नत किया जाना, वृद्धजनों के लिए पृथक ओपीडी एवं आईपीडी सुविधा सहित रामाश्रय वार्ड का सफल संचालन प्रमुख उपलब्धियां हैं।

इसके अतिरिक्त लिवर स्माइल क्लिनिक का संचालन, क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य, लेबर रूम एवं जेएसवाई वार्ड का विस्तार, नवजात शिशुओं के लिए एसएनसीयू वार्ड का निर्माण, मॉ-नेत्र वाउचर योजना के अंतर्गत श्रमिकों, टेलर एवं ड्राइवरों को निःशुल्क चश्मा वितरण, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत गंभीर बीमारियों के लिए 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार, मॉ वाउचर योजना के तहत निजी सोनोग्राफी केंद्रों से निःशुल्क जांच तथा लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिकाओं को विभिन्न आयु स्तर पर आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक ने नेत्र काउंटर पर लाभार्थियों को स्वयं निःशुल्क चश्मे पहनाए।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शिविर के दौरान सभी विभागों का अवलोकन किया तथा दी जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी रमेश कुमार रजक ने बताया कि चिकित्सालय ने बीते दो वर्षों में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं, जिनमें एफएचएस, मुस्कान एवं लक्ष्य योजनाओं में एक साथ क्वालीफाई होना, कायाकल्प योजना में पुनः राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करना तथा इको-फ्रेंडली संस्था योजना में प्रथम स्थान प्राप्त कर 10 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि अर्जित करना शामिल है। साथ ही नवीन आईसीयू वार्ड का संचालन, एचडीएफसी बैंक के सहयोग से 65 लाख रुपये के बेड एवं उपकरण प्राप्त करना तथा प्रदेश का पहला जिला चिकित्सालय होना, जहां क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल पर घर बैठे लैब रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है, भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत बिंदल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के दो वर्षों में चिकित्सा विभाग में किए गए कार्य आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुए हैं।

इस अवसर पर महेंद्र टेलर, सुरेश पालीवाल, दिनेश कुमावत, कुलदीप सिंह गौड़, भगवानलाल कुमावत, हरिश कुमार सहित समस्त चिकित्सक, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, एएनएमटीसी के प्रशिक्षणार्थी तथा अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Similar News