1 लाख 72 हजार 845 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा, 1527 बूथ स्थापित
राजसमंद। पल्स पोलियो महाअभियान 23 नवम्बर रविवार को पूरे राजसमंद जिले में आयोजित किया जाएगा। गांव–ढाणियों से लेकर कस्बाई और शहरी क्षेत्रों के गली–मोहल्लों तक पोलियो बूथ लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित 1,72,845 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। जिले में अभियान का शुभारम्भ सुबह 9 बजे किशोर नगर मण्डा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा नौनिहालों को दवा पिलाकर किया जाएगा।
सीएमएचओ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में पोलियो के मामलों की मौजूदगी के कारण भारत में पुनः प्रवेश का खतरा बना रहता है। इसी वजह से देश में पोलियो मुक्त घोषित होने के बावजूद समय–समय पर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता है। जिले में अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी स्तरों पर वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा दी गई है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि जिलेभर में रविवार को कुल 1527 बूथ स्थापित किए जाएंगे, जहां सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए हाई-रिस्क क्षेत्रों जैसे खनन क्षेत्र, ईंट भट्टे, कंस्ट्रक्शन साइट्स और प्रसंस्करण इकाइयों के लिए 19 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड और चौराहों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 25 ट्रांजिट टीमें तैनात रहेंगी।
अभियान में कुल 3,174 वैक्सीनेटर्स और 156 सुपरवाइजर्स नियुक्त होंगे, जो बूथों पर पहुंचकर शत–प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करेंगे और पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे। क्षेत्र विशेष में कार्यरत स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थी समूहों से बूथों पर बच्चों के मोबलाइजेशन में सहयोग के लिए विशेष अपील की गई है।