संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस समारोह 26 नवम्बर को

Update: 2025-11-25 08:11 GMT

राजसमंद । 26 नवम्बर को देशभर में संविधान दिवस मनाया जाता है। इसी ऐतिहासिक तिथि को वर्ष 2012 में आम आदमी पार्टी की स्थापना भी हुई थी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला राजसमंद की ओर से जिला कलेक्टर परिसर, राजसमंद में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम 26 नवम्बर 2025 को दोपहर 1:00 बजे प्रारम्भ होगा। 

इसमें पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

आप नेता पप्पू लाल कीर ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में BLA –1 की नियुक्ति पूर्ण हो चुकी है। अब प्रत्येक विधानसभा के सभी पोलिंग बूथों पर BLA –2 की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। इसी उद्देश्य से कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं को BLA –2 फॉर्म भरवाने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि मतदाता सूची में आवश्यक सुधार, एवं नई प्रविष्टियाँ सुचारू रूप से की जा सकें।

Similar News