जिला कलक्टर ने शहर की गलियों में घूमकर लिया पानी की गुणवत्ता का जायजा

Update: 2024-05-17 14:59 GMT

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल जिले में गुणवत्तापूर्ण पेयजल को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल-पैदल घूम कर पानी की गुणवत्ता का जायजा लिया। इस दौरान वे कई घरों में पहुंचे और स्वयं अलग अलग घरों में पानी टेस्ट पीकर पेयजल की गुणवत्ता देखी। साथ ही मौके पर ही पानी के नमूनों का टेस्ट भी करवाया इसी के साथ कलेक्टर ने पेयजल सप्लाई के प्रेशर को भी दिखवाया। जिला कलेक्टर ने पेयजल सप्लाई को लेकर स्थानीय शहर वासियों से फीडबैक लिया। इस दौरान शहरवासियों ने भी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिला कलक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पानी की सप्लाई में गुणवत्ता का पूरी तरह ध्यान रखा जाए एवं शुद्ध पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचाया जाए। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar News