राजसमंद कृषि विज्ञान केन्द्र-ऊंचा राजसमंद पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत 9 करोड़ किसानों को 18000 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का हस्तांतरण, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा बुधवार को तमिलनाडु के कोयम्बटूर क्षेत्र में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में किया गया। जिसका आज सजीव प्रसारण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र-ऊंचा राजसमंद पर दिखाया गया।
केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. पी.सी. रेगर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कुल 104 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 35 व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, 7 कृषक महिलाएं, 47 कृषक एवं 15 विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद जिलाधीश अरुणकुमार हसिजा ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को कृषक हितैषी बताते हुए इसे किसानों का सम्मान कहा।
कार्यक्रम में सहकारिता विभाग प्रभारी अधिकारी विनोद कोठारी, निरीक्षक दिनेश कुमार, कृषि विभाग के परियोजना प्रभारी-आत्मा संतोश दूरिया, उपनिदेशक उद्यान विभाग कल्प वर्मा, अधिशासी अधिकारी उदयपुर कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड तनुजा वर्मा एवं सहकारी समितियों के 35 व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक, 47 कृषक और 7 कृषक महिलाएं मौजूद रहीं।