रोडवेज के ड्राइवर ने यात्रियों की जान जोखिम में डालते हुए नदी को पार करने की कोशिश

By :  vijay
Update: 2024-09-09 10:37 GMT

बूंदी जिले की सबसे बड़ी मेज नदी के ऊफान के कारण स्टेट हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में राजस्थान रोडवेज की सवारी से भरी बस के ड्राइवर ने ग्रामीणों के लाख मना करने के बाद भी बस को नदी को पार करना शुरू किया। इस बीच नदी को पार करते समय बस पानी के बहाव में एक बार को लहरा गई लेकिन चालक ने बस को पार कर लिया। दूसरे किनारे पर खड़ी पुलिस ने चालक को इस हरकत के लिए जमकर फटकारा और दोबारा इस तरह की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी।


उधर एक अन्य घटना में मांगली नदी में पुलिया पार कर रहा एक बाइक सवार भी पानी के बहाव में बह गया। गनीमत रही कि पुलिया के किनारे पर अटकने से वहां मौजूद युवक ने सवार को बचा लिया वरना हादसा हो सकता था। इसी तरह नमाना क्षेत्र के करर्जुन गांव में भी लापरवाही की तस्वीर सामने आई। यहां पर भी युवक बाइक को तेज बहाव में पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इधर बूंदी शहर की दोनों झीलों में लगातार पानी की आवक जारी है। प्रशासन ने नवल सागर और जैत सागर झील के सभी गेटों को खोलकर हजारों क्यूसेक पानी की निकासी की है, जिससे शहर का आधा हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। सड़क से लेकर घरों तक पानी ही पानी देखा जा सकता है। जवाहर कॉलोनी, शास्त्री नगर सहित कई इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है, लोग छतों पर रहने को मजबूर हैं। वही दुगारी में कनक सागर बांध खतरे के निशान पर चल रहा है। बांध का पानी ओवरफ्लो चल रहा है, जिससे गांव में बाढ़ के हालात हो गए हैं। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान मीणा, विधायक अशोक चांदना पहले ही इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं।

Similar News