डिप्टी जेलर समेत 11 सस्पेंड ,जयपुर सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार , एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Update: 2025-09-20 19:18 GMT


जयपुर,  : राजस्थान की राजधानी जयपुर की हाई सिक्योरिटी सेंट्रल जेल से दो कैदियों के दीवार फांदकर भागने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 13 नंबर बैरक में बंद नवल किशोर महावर और अनस कुमार ने सलाखें काटकर रात के अंधेरे में जेल से बाहर निकलने का साहसिक प्रयास किया। दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक जेल परिसर में चक्कर लगाए, जबकि सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरी गहरी नींद में सो रहे थे। इस लापरवाही ने जेल प्रशासन को शर्मिंदगी की नौबत ला दी है।

घटना शनिवार (20 सितंबर) तड़के करीब 3:30 बजे की है। दोनों कैदियों ने जेल परिसर में लगे 18 फीट लंबे प्लास्टिक पाइप का सहारा लिया और एक-एक कर 26 फीट ऊंची जेल की दीवार को फांद लिया। इससे पहले, उन्होंने जयपुर सेंट्रल जेल के पास स्थित महिला जेल की दीवार से भागने की कोशिश की, लेकिन कम्बल फट जाने से यह प्रयास विफल हो गया। जांच में सामने आया है कि दोनों ने बैरक के बाथरूम की ग्रिल तोड़ी और तीन बैरिकेड्स पार करके मुलाकात कक्ष तक पहुंचे, जहां से उन्होंने यह साजिश रची। दोनों चोरी के मामलों में सजा काट रहे थे—अनस को सांगानेर थाने से और नवल किशोर को मालपुरा गेट थाने से हाल ही में (17-18 सितंबर) जेल लाया गया था।

सुरक्षा चूक पर कार्रवाई: डिप्टी जेलर समेत 11 पर गिरी गाज

जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कैदियों की गिनती के दौरान फरार होने का पता चलते ही आला अधिकारियों को सूचना दी गई। इस लापरवाही के लिए डिप्टी जेलर रामचरण मीणा सहित सात जेल प्रहरी (जिनमें दो महिलाएं शामिल) को तत्काल निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा, राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) के तीन जवानों को भी सस्पेंड किया गया है। जेल की ऊंची दीवार पर हाईटेंशन तारों के बावजूद यह फरार होना सुरक्षा की पोल खोल रहा है।

अनस गिरफ्तार, नवल किशोर अभी फरार

पुलिस ने फरार कैदियों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया। गांधी नगर एसीपी नारायण बाजिया ने बताया कि अनस की तलाश में टीम उसके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। शनिवार शाम करीब 4 बजे अनस को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने कबूला कि दीवार से कूदते समय उसके सिर पर चोट लग गई थी। वहीं, दूसरा फरार कैदी नवल किशोर महावर (करौली जिले का निवासी) अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। नवल की तलाश में करौली और जयपुर के आसपास के इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।

जेल का विवादित इतिहास: सीएम को धमकी से अब फरार कैदी

यह जयपुर सेंट्रल जेल पहली बार सुर्खियों में नहीं है। हाल ही में इसी जेल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक सप्ताह पहले एक कैदी ने जेल के अंदर से इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी, जिसकी जांच चल रही है। इसके अलावा, जेल में मोबाइल फोन स्मगलिंग और कैदियों को होटलों में ले जाने जैसे मामले भी सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस और जेल प्रशासन संयुक्त रूप से जांच कर रहा है। क्या यह फरार होना अकेले कैदियों की साजिश थी या जेल कर्मियों की मिलीभगत? इसकी गहन पड़ताल जारी है। फिलहाल, जयपुर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है और आसपास के जिलों को सूचित किया गया है। यह घटना न केवल जेल सुरक्षा पर सवाल खड़ी करती है, बल्कि अपराधियों की हिम्मत को भी उजागर करती है।

Similar News