टोंक। जिले की डीएसटी टीम ने सैकड़ों लोगों से साइबर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। आरोपी के कब्जे से कार में रखे मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी करीब 65 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।
यह कार्रवाई गुरुवार देर रात की गई। डीएसटी टीम के प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने जयपुर कोटा नेशनल हाईवे 52 पर घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव को पकड़ा। विजय सदर थाना क्षेत्र के बिचपुरी का रहने वाला बताया गया है।
जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए फर्जी ट्रेडिंग लिंक लोगों को भेजता था। वह ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लोगों को लिंक पर क्लिक करने और निवेश करने के लिए उकसाता था। जैसे ही लोग उसके झांसे में आते, वह उनके खातों से रुपए हड़प लेता था।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी थी। अब तक आठ शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ठगी का शिकार बनने वालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है। आरोपी लग्जरी जीवनशैली जीने के लिए लंबे समय से साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने आरोपी की कार से कई बैंक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। डीएसटी टीम अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस साइबर ठगी गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल हैं। जांच आगे बढ़ने के साथ ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
