अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश, मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था नशे का धंधा

Update: 2025-12-13 04:02 GMT


जयपुर। राजधानी जयपुर में मादक पदार्थ तस्करी के एक गंभीर मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। जांच में सामने आया है कि शहर में सक्रिय ड्रग तस्करी के तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। मसाज पार्लर में नौकरी करने आईं दो विदेशी युवतियां नशे के अवैध कारोबार में लिप्त पाई गईं, जिनकी पहचान थाईलैंड निवासी विरापोन्न सोमचौक और पचारा के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों युवतियां मसाज के दौरान ग्राहकों को नशे की लत लगाती थीं। इसी दौरान उनकी नजदीकियां स्थानीय तस्करों से बढ़ीं और वे धीरे धीरे मादक पदार्थों की सप्लाई चेन का हिस्सा बन गईं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से घातक एमडी ड्रग बरामद की है, जिसे शहर में हाई प्रोफाइल ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इन मोबाइल में जयपुर के कई प्रभावशाली और हाई प्रोफाइल लोगों के नंबर सेव मिले हैं। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने दावा किया कि ये लोग उनके नियमित ग्राहक थे, जो नशे और शारीरिक संबंधों के लिए उनसे संपर्क करते थे। पुलिस अब इन नंबरों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान में जुटी है।

मामले में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। दोनों विदेशी महिलाओं का वीजा दो महीने पहले ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वे जयपुर में खुलेआम रहकर नशे के कारोबार में सक्रिय थीं। विदेशी नागरिकों पर निगरानी रखने वाली एजेंसियों की लापरवाही के चलते वे बिना किसी डर के अपने नेटवर्क को चला रही थीं।

जांच में यह भी सामने आया है कि विरापोन्न जयपुर के चाणक्य होटल और श्याम नगर स्थित फेब होटल क्लासिक हॉलीडे में ठहरी हुई थी, जबकि पचारा गौरव टावर के पास एक फ्लैट में रह रही थी। पुलिस अब होटल, फ्लैट और मसाज पार्लर से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह मामला सामने आने के बाद राजधानी में चल रहे अवैध धंधों और विदेशी नागरिकों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही हैं।

Similar News