राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी, नागौर और फतेहपुर में पारा शून्य से नीचे, दो दिन में बारिश की संभावना

Update: 2026-01-26 05:09 GMT

जयपुर |राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण सर्दी का दौर लगातार बना हुआ है। उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को नागौर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री और फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में रात का तापमान 2.9 डिग्री रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके प्रभाव से सोमवार दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। 27 जनवरी को इसका असर और बढ़ सकता है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

आईएमडी जयपुर केंद्र ने बताया कि फिलहाल तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन शेखावाटी और उत्तर पश्चिमी जिलों में कहीं कहीं शीतलहर का असर बना रह सकता है।

राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में सुबह तापमान 5.6 डिग्री रहा। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 0.7 डिग्री, पाली में 1 डिग्री, लूणकरणसर में 1.3 डिग्री, दौसा में 1.7 डिग्री, झुंझुनूं में 2.3 डिग्री और चूरू में 2.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ।

बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान की बात करें तो चित्तौड़गढ़ 22.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म शहर रहा। जालोर में 21.8 डिग्री, दौसा में 21.7 डिग्री, अजमेर में 21.2 डिग्री, जोधपुर में 20.6 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 20.2 डिग्री और करौली में 20.1 डिग्री दर्ज किया गया। उदयपुर, जयपुर, कोटा और श्रीगंगानगर में भी पारा 19 डिग्री के आसपास रहा।

न्यूनतम तापमान की सूची में नागौर और फतेहपुर सबसे ठंडे रहे। पाली, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पिलानी, बीकानेर और करौली सहित कई जिलों में रातें बेहद सर्द बनी रहीं। अलवर, सिरोही, अजमेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां और उदयपुर में भी तापमान 4 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। कोटा में रात का तापमान 10.5 डिग्री रहा जो सबसे अधिक रहा।

Similar News