PAK से नशे की खेप लेकर आया ड्रोन फेल: BSF ने पकड़ी 15 करोड़ की हेरोइन
श्री गंगानगर । पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन से भारत में हेरोइन तस्करी की कोशिश की। हालांकि, बीएसएफ के जवानों ने नशे के सौदागरों के मनसूबों पर पानी फेर दिया। बीएसएफ को शनिवार सुबह अनूपगढ़ से लगती भारत-पाक सीमा पर स्थिति एक खेत तीन किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है। हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, बीएसएफ के जवान स्थानीय पुलिस के साथ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए है।
अधिकारियों के मुताबिक अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी के पास कालूराम नायक के खेत में आज सुबह करीब चार बजे ड्रोन पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ड्रोन को जब्त किया। खेत में मिला ड्रोन पाकिस्तान से आया था और उसमें पीले रंग के पैकेट मिले, जिसमें तीन किलो हेरोइन थी मार्केट में इस हेरोइन की कीमत 15 करोड़ रुपए है। टेक्निकल खराबी के कारण ड्रोन सीमा के पास खेत में गिर गया, जिससे तस्करी की योजना फेल हो गई।