श्रीनाथजी उदयपुर टोलवे की सीएसआर पहल, 300 छात्राओं ने लिया लाभ

Update: 2026-01-19 09:57 GMT

राजसमंद। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर श्रीनाथजी उदयपुर टोलवेज प्रा. लि. द्वारा अपनी सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत एनजीओ “मेकिंग द डिफरेंस” के सहयोग से महिला स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पीएम महात्मा गांधी विद्यालय, राजनगर में किया गया, जिसमें लगभग 300 बालिका विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत बिश्नोई, डीवाईएसपी नेत्रपाल एवं थानाधिकारी राजनगर संजय सिंह भी मौजूद रहे। सत्र के दौरान छात्राओं को महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्म-संरक्षण तथा सुरक्षित जीवनशैली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी पहल

जागरूकता सत्र में विशेषज्ञों द्वारा संवादात्मक तरीके से विषयों को समझाया गया, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और सजगता का विकास हुआ। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।

Similar News