सीकर: AEN के दलाल और AAO रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

Update: 2025-08-13 17:55 GMT
सीकर: AEN के दलाल और AAO रिश्वत लेते गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
  • whatsapp icon


सीकर। जयपुर ग्रामीण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय के सहायक अभियंता (AEN) खुमाराम के दलाल कमल कुमार कुमावत और लेखाधिकारी (AAO) रामचंद्र को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी AEN खुमाराम मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसीबी की टीमें जुटी हैं।

जयपुर ग्रामीण एसीबी के एएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि परिवादी की फर्म ने सीकर के देवास गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य किया था। इस कार्य के 27 लाख रुपये के बिल पास करने के एवज में AEN खुमाराम ने 60 हजार और AAO रामचंद्र ने 45 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।शिकायत के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कर जाल बिछाया और बुधवार को कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फरार AEN की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News