स्लीपर बस ट्रेलर से टकरा कर पलटी,3 छात्रों की मौत
By : भारत हलचल
Update: 2025-03-11 07:10 GMT
नागौर जिले के सरपालिया थाना क्षेत्र के डेह गांव के पास मंगलवार को चंडीगढ़ से जोधपुर जा रही स्लीपर बस ट्रेलर से टकराकर पलट गई जिससवे तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, वहीं मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।बस में 30 से अधिक कॉलेज के विद्यार्थी सवार थे, जिनमें से चार-पांच अन्य यात्री भी मौजूद थे। हादसे में जान गंवाने वालों में आरुषि गुप्ता, हर्षि गुप्ता और ओरव मंडा शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया और जाम को खुलवाया। हादसे की सूचना मिलते ही सरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।