स्वच्छ भारत मिशन: नगर निकायों को नई दिशा, डूंगरपुर पर सख्ती

Update: 2025-08-13 17:43 GMT
स्वच्छ भारत मिशन: नगर निकायों को नई दिशा, डूंगरपुर पर सख्ती
  • whatsapp icon


जयपुर। स्वच्छ भारत मिशन की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा ने बुधवार को प्रदेश के स्वच्छता प्रयासों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि “स्वच्छता केवल लक्ष्य नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए।” उन्होंने सभी नगर निकायों से मिशन मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई और 79 नए निकायों को तेजी से शामिल करने के निर्देश दिए।



 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में डूंगरपुर की रैंकिंग गिरने पर चिंता जताते हुए मिश्रा ने चेतावनी दी कि हर पैरामीटर का गहन विश्लेषण कर तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, वरना शहर SSL (स्वच्छता स्कोर लिस्ट) से बाहर हो सकता है।शासन सचिव रवि जैन ने निर्देश दिए कि हर निकाय अपने सभी वार्डों को स्वच्छ बनाए रखे और उत्कृष्ट कार्यों को मासिक पुरस्कार दे। उन्होंने सभी नगर निकायों को “नो डंपिंग सिटी” घोषित करने का संकल्प लेने को भी कहा।जयपुर ग्रेटर, हेरिटेज, उदयपुर और डूंगरपुर के लिए दिसंबर से शुरू होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों पर जोर दिया गया, लक्ष्य तय हुआ कि ये शहर देश के शीर्ष 5 में जगह पाएं।

Tags:    

Similar News