वकील की जेब में रखे मोबाइल में लगी आग
अजमेर जिला एवं सत्र न्यायालय में एक एडवोकेट की जेब में रखा मोबाइल अचानक से गर्म होने लगा, इसके बाद उन्होंने तुरंत मोबाइल को निकाला तो उसमें से धुआं निकलने लगा और देखते-देखते मोबाइल ने आग पकड़ ली।एडवोकेट विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि उन्होंने डेढ़ साल पहले रियल मी कंपनी का मोबाइल खरीदा था और आज अचानक से उनके मोबाइल में हीट की समस्या आने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल को जेब से बाहर निकाला तो उसमें से धुआं निकलने लगा। उन्होंने मोबाइल को जमीन पर फेंक दिया, जिसके बाद उसमें अचानक आग लग गई और मोबाइल जलकर राख हो गया।
बताया कि कल भी मोबाइल में से एक अलग तरह की आवाज आ रही थी और मोबाइल गर्म हो रहा था लेकिन आज बैटरी से धुआं निकलने के बाद उसमें आग लग गई । उन्होंने बताया कि समय रहते उन्होंने अपनी जेब से मोबाइल को निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।