जोधपुर मंडल की 22 ट्रेनों के समय में बदलाव, 1 जनवरी से नई समय सारणी लागू
उत्तर पश्चिम रेलवे पर पटरियों के दोहरीकरण, विद्युतीकरण और अन्य क्षमता बढ़ाने वाली परियोजनाओं के पूरे होने के बाद ट्रेनों की गति बढ़ी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोधपुर मंडल पर चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। यह नया समय 1 जनवरी से प्रभावी होगा। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि मंडल के पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल 22 ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।
भगत की कोठी स्टेशन से जुड़े प्रमुख बदलाव
ट्रेन संख्या 14808 दादर–जोधपुर एक्सप्रेस अब भगत की कोठी स्टेशन पर शाम 5.43 बजे की जगह 5.08 बजे पहुंचेगी और 5.10 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14893 भगत की कोठी–पालनपुर एक्सप्रेस अब शाम 6.30 बजे की जगह 7 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या–भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन पर रात 8.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20625 चेन्नई–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब दोपहर 12.15 की जगह 11.40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी–बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस अब शाम 4.20 की जगह 5.10 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 74839 भगत की कोठी–बाड़मेर डेमो ट्रेन अब शाम 5 बजे की जगह दोपहर 3 बजे रवाना होगी और बाड़मेर रात 10.20 की जगह 8.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 74842 भीलड़ी–भगत की कोठी एक्सप्रेस अब रात 9.45 की जगह 10.45 बजे पहुंचेगी।
अन्य प्रमुख बदलाव
ट्रेन संख्या 14087 दिल्ली–जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस जैसलमेर रात 2.30 की जगह 1.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14808 दादर–जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर शाम 6.40 की जगह 5.40 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14823 जोधपुर–रेवाड़ी एक्सप्रेस अब रात 12.45 की जगह 1.30 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14853/14863/14865 वाराणसी सिटी–जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर शाम 6.15 की जगह 5.30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या–जोधपुर एक्सप्रेस अब जोधपुर रात 9 की जगह 7.40 बजे पहुंचेगी, जबकि भगत की कोठी पर 8.30 बजे आगमन होगा।
मेड़ता रोड स्टेशन पर बदला समय
ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस रात 9.57 बजे पहुंचेगी और 10.02 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 12489 श्रीगंगानगर–दादर एक्सप्रेस शाम 6.08 बजे पहुंचेगी और 6.13 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस दोपहर 3.18 बजे पहुंचेगी और 3.23 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14823 जोधपुर–रेवाड़ी एक्सप्रेस रात 3.48 बजे पहुंचेगी और 3.53 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश–बाड़मेर एक्सप्रेस दोपहर 1.21 बजे पहुंचेगी और 1.26 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 22473 बीकानेर–बांद्रा एक्सप्रेस शाम 6.08 बजे पहुंचेगी और 6.13 बजे रवाना होगी।
सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले संशोधित समय-सारणी की जानकारी रेलवे के अधिकृत माध्यमों से जरूर प्राप्त कर लें।
