राजस्थान में बदला मौसम, जैसलमेर में जमी बर्फ, अलवर में बारिश और खैरथल-तिजारा में ओलावृष्टि, अलर्ट जारी
जयपुर: राजस्थान में बर्फीली हवाओं का असर तेज हो गया है। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। गोगुंदा में तापमान जमाव बिंदु पर पहुंचने से खेतों में बर्फ जम गई। जैसलमेर में गाड़ियों पर बर्फ जमी दिखी, जबकि अलवर और खैरथल-तिजारा में बारिश और ओले गिरे। मौसम विभाग ने 18 जिलों में कोहरे और 4 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं 10 और 11 जनवरी को भी ठंड का असर बने रहने की संभावना है।
गोगुंदा में तापमान जमाव बिंदु पर
उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया। इसका असर खेतों में साफ तौर पर दिखाई दिया, जहां फसलों पर बर्फ की पतली परत जम गई। किसानों का कहना है कि लगातार गिरते तापमान से रबी की फसलों पर असर पड़ सकता है, हालांकि कुछ फसलों के लिए यह ठंड लाभकारी भी मानी जा रही है। बता दें कि मौसम के चलते आधे राजस्थान में स्कूल बंद हैं और सोमवार से फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
राजस्थान में बारिश का आंकड़ा
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में सुबह के समय गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया। वहीं पूर्वी राजस्थान के अलवर जिले में सुबह करीब 6 बजे मावठ की बारिश दर्ज की गई। खैरथल-तिजारा क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे ठंड और बढ़ गई। भिवाड़ी शहर में घना कोहरा छाया रहा और आसमान बादलों से ढका रहा।
18 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
राजस्थान में न्यूनतम तापमान का हाल मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 4 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह और देर रात के समय कोहरे का असर ज्यादा रहेगा, जबकि दिन में भी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।
अभी जारी रहेगा सर्दी का असर
मौसम विभाग का कहना है कि 10 और 11 जनवरी को भी प्रदेश में सर्दी का असर बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और मावठ की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में लोगों को सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
