फेरी के बहाने इलाके की रेकी करते थे और फिर वारदातों को अंजाम देते

Update: 2025-03-10 17:58 GMT

उदयपुर जिले में मावली सर्कल की स्पेशल पुलिस ने एक अंतरजिला नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में 17 वारदातों का खुलासा हुआ है। इस शातिर गैंग के बदमाश बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाते और उनके नाक की नथ, कान की बालियां और गले के हार खींचकर उन्हें जख़्मी करते हुए लूटपाट करते थे।

बता दें कि उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर और आसपास के इलाकों में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ने और बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट कर उन पर हमला करने जैसी वारदातों पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में एक स्पेशल टीम बनाई गई। डबोक और मावली स्पेशल पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तकनीकी विश्लेषण और मुखबीरों की मदद से एक हफ्ते की मेहनत के बाद सलूंबर से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।



एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रकाश मीणा और लक्ष्मण मीणा शातिर अपराधी हैं, जो मजदूरी और फेरी के बहाने इलाके की रेकी करते थे और फिर वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में 17 वारदातों का खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि यह गैंग पूरे जिले में सक्रिय है और ये शातिर बदमाश पहले तो बुजुर्ग महिलाओं को अकेला देखकर हमला करते और फिर उनके कान और नाक के गहने छीनकर फरार हो जाते थे। बाद में लुटे गए गहनों को बेचकर मोटी कमाई करते थे।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी लूट, नकबजनी, अपहरण और ऑर्म्स एक्ट जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। जांच में पुलिस चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार तक भी पहुंची और उसे भी हिरासत में लिया है।

Tags:    

Similar News