अजमेर में सूने मकान से दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवर और नकदी ले उड़े चोर
अजमेर |अजमेर जिले के बलवंता जाटिया गांव में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के सभी सदस्य पारिवारिक डिलीवरी के चलते अजमेर के एक अस्पताल गए हुए थे और मकान पर ताले लगे थे।
चोरों ने मौका पाकर मकान की चारदीवारी फांदी और भीतर घुसकर तीन कमरों में रखी अलमारियों के ताले तोड़ दिए। अलमारियों में रखे मां, पत्नी और बहन के सोने चांदी के जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख रुपये नकद चोरी कर चोर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
पीड़ित त्रिलोकचंद ने बताया कि वह और उसके परिजन अस्पताल गए हुए थे जबकि उसकी बहन निजी स्कूल में पढ़ाने गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।