हर सिलेंडर से 3 किलो गैस कम निकली,रंगे हांथों पकड़ा

Update: 2025-12-17 08:31 GMT

उदयपुर। शहर में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को कम वजन के सिलेंडर सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है। जांच के दौरान पाया गया कि गैस सिलेंडरों में निर्धारित मात्रा से लगभग तीन किलो तक गैस कम दी जा रही थी। मामले की सूचना मिलते ही रसद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार एनबी नगर धाऊजी की बावड़ी क्षेत्र में एक उपभोक्ता द्वारा गैस सिलेंडर का वजन कराए जाने पर गड़बड़ी सामने आई। शिकायत के बाद रसद विभाग की प्रवर्तन टीम ने मौके पर जांच की, जिसमें तीन सिलेंडरों में करीब 2 किलो 800 ग्राम गैस कम पाई गई। इस दौरान संबंधित गैस एजेंसी के प्रबंधक को भी बुलाकर बयान लिए गए।

जांच के बीच गैस सप्लाई करने वाला हॉकर मौके से दो सिलेंडर लेकर फरार हो गया, जबकि शेष तीन सिलेंडरों को जब्त कर लिया गया। रसद विभाग ने मौका पर्चा बनाकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उपभोक्ता ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनके घर में गैस सिलेंडर असामान्य रूप से जल्दी खत्म हो रहे थे, जिसकी शिकायत एजेंसी स्तर पर भी की गई थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अब इस कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं को न्याय मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News