राजस्थान सरकार ने 150 यूनिट फ्री बिजली योजना की सब्सिडी खातों में भेजना शुरू किया

Update: 2025-12-17 10:38 GMT

राजस्थान सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर 150 यूनिट फ्री बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं के खातों में सब्सिडी की राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना की शुरुआत जयपुर डिस्कॉम से की गई है, जहां पात्र उपभोक्ताओं के खातों में करीब 17 हजार रुपए तक की सब्सिडी पहुंचाई जा रही है।

सरकार के इस कदम के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को अगले बिजली बिल से 100 यूनिट फ्री बिजली की पुरानी सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी। जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत करीब 15 जिले आते हैं और अधिकारियों के अनुसार अन्य डिस्कॉम क्षेत्रों में भी जल्द ही सब्सिडी ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

राज्य सरकार पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ दे रही है। फिलहाल इस योजना में वही उपभोक्ता पंजीकरण करवा सकते हैं, जो पहले से 100 यूनिट फ्री बिजली योजना का लाभ ले रहे हैं और जिनके पास स्वयं की पक्की छत उपलब्ध है।

इस योजना की शुरुआत करीब दो महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। इसके बाद से ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हुए हैं और सरकार का दावा है कि आने वाले समय में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

Similar News