डॉ.भंडारी को पद्मविभूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड

Update: 2024-07-26 05:59 GMT

उदयपुर । दो दिवसीय 40 वें पंडित मदन मोहन भट्ट मेमोरियल म्यूजिक फेस्टिवल एंड एवार्ड सेरेमनी में 25 जुलाई गुरुवार को स्वर्ण सभागार, कलार्क्स आमेर जयपुर में आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में मोहन लाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी की संगीत विभाग की प्रभारी एवम विभागाध्यक्ष डा. पामिल मोदी भंडारी को पंडित मदन मोहन भट्ट एक्सीलेंस अवार्ड, पद्मविभूषण ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। डा. पामिल को यह एवार्ड इन द्वारा संगीत शिक्षण में किए उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

इस कार्यक्रम में देश के कई लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों यथा बांसुरी वादक पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना, वायलिन वादक पंडित दीपक पंडित, तबला वादक निसार हुसैन, सजल कौसर, इत्यादि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध सात्विक वीणा वादक पंडित सलिल भट्ट द्वारा किया गया। यह जानकारी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व विभाग अध्यक्ष संगीत डॉक्टर प्रेम भंडारी ने दी।

Similar News