राणा पूंजा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा यात्रा का आयोजन रविवार को

Update: 2024-10-05 11:29 GMT

उदयपुर। मेवाड़ के वीर देशभक्त राणा पूंजा की जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद व नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में मेवाड़ के सुदूर जनजाति गांवो में रविवार को 20 निःशुल्क एवं विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन होगा।

राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के महामंत्री घेवरचंद जैन ने बताया कि परिषद राज्य भर के जनजातीय क्षेत्रों में लगभग 40 वर्षाे से सेवा कार्य कर रहा है। उसी क्रम में राष्ट्रवादी संगठन नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के साथ पिछले कई वर्षाे से मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यकता अनुसार जनजाति क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े 110 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम राज्य भर से परिषद कार्यालय पहुंच चुकी है। शिविर में विभिन्न मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज को निशुल्क सलाह एवं दवाइयां दी जाएगी।

यहां होंगे शिविर

राणा पूंजा सेवा यात्रा के तहत रविवार को राजीव गांधी केंद्र ओबरां कला गोगुन्दा, आईटी सेंटर गोराणा झाडोल, राउमावि सेरावाड़ा डूंगरपुर, राउमावि पाल पादर डूंगरपुर, राउमावि दमाणा वाया मगवास झाडोल, राउमावि नयागांव बिरोठी फलासिया, राउमावि वरली पिण्डवाड़ा सिरोही, पंचायत समिति आमली पिण्डवाड़ा सिरोही, राउमावि खारंडिया ग्राम बोरज कुंभलगढ़ राजसमन्द, छायरा फला झुझारपुरा गोगुन्दा, राउमावि सरकेला ग्राम फरारा कुंभलगढ़ राजसमंद, राउमावि नैनबारा झाड़ोल, हरिओम सेवा समिति भूधर रतनपुरा ऋषभदेव, राप्रावि टिण्डोल झाडोल, ग्राम पंचायत ढेलाई सराड़ा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मादला फलासिया, राउमावि सामरूज खेरवाड़ा, राउमावि खानमीन खेरवाड़ा, ग्राम पंचायत निचली सदकड़ी सेमारी तथा राउमावि तलाई झाड़ोल में शिविर आयोजित होंगे।

Similar News