मेवाड़ जनशक्ति दल ने किया 401 बच्चियों का पूजन

Update: 2024-10-05 10:56 GMT

उदयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर द्वारा भव्य महा कन्या पूजन का आयोजन 5 अक्टूबर शरिवार को दो चरणों में किया गया। संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग चरणों में करीब 401 बच्चियों का पूजन किया गया। प्रथम चरण में सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं का पूजन मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित,तथा समाजसेवी संजय बजाज, छगनलाल कचरवाद संरक्षक, जमुना शंकर नेतावत के नेतृत्व में किया गया जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल ने बताया कि जिस तरह हिंदू समाज, प्रशासन भ्रमित होकर नवरात्रि को अपमानित करते हुए एक-दो दिन के इवेंट करवा रहे हैं यह एक तरह से सनातन धर्म का अपमान हो रहा है संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया कि हमारा संगठन सनातन धर्म रक्षा, सनातन प्रचार का कार्य करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महा कन्या पूजन का आयोजन कर रहा है ।

संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने बताया कि छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर सनातन धर्म का प्रचार करते हुए उदयपुर वासी भी इस मुहिम से जुड़ गए हैं और बहुत जगह पर कन्या पूजन हो रहे हैं इस अवसर पर स्थानीय संस्था के प्रधान आशुतोष दाधीच भी उपस्थित थे इसी में महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उत्तरी सुंदरवास की कन्याओं का भी पूजन किया गया विद्यालय के प्रिंसिपल आशुतोष भी उपस्थित रहे। दित्तीय चरण में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रताप नगर प्रथम में मुख्य अतिथि समाजसेवी ओम प्रकाश ओदिचय के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा शर्मा तथा घनश्याम मेनारिया भी उपस्थित रहे। मेवाड़ जनशक्ति दल के संभाग अध्यक्ष जगदीश मेनारिया जिला प्रभारी प्रदीप शर्मा जिला अध्यक्ष देवेंद्र बोयल जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल ओढ़ीच्य, आशीष शर्मा, अतुल चौबे, भुवनेश्वर सन्नाठ्य, अजय सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह, धर्मेश मेघवाल,कुसुम मेघवाल, जितेंद्र जैन,आदि जनशक्ति दल के सदस्य उपस्थित थे।

Similar News