बाल दिवस पर नन्हे-नन्हे बालकों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मन मोहा

By :  vijay
Update: 2024-11-14 08:59 GMT

उदयपुर, । गारियावास स्थित महावीर अकादमी सी. सै. स्कूल में 14 नवम्बर 2024 को 131वीं नेहरू जयन्ती के उपलक्ष्य में बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थी उत्साह के साथ प्रतिभागी बने। पण्डि़त जवाहर लाल नेहरू जयन्ती, कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर एवं नेहरू जी को पुष्पमाला अर्पित कर की गई। इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ विभिन्न वेशभूषा में अपना किरदार निभाया। जिसमें यशोदा संग कन्हैया, राम संग कौशल्या, शिवाजी संग जीजा बाई तथा लक्ष्मी बाई संग दामोदर आदि पात्रो ने सम्मोहित प्रस्तुति दी। बच्चों ने सन्देश परक नृत्य, गीत एवं पर्यावरणीय स्तर की आदर्श एवं गरिमामयी विचित्र वेशभूषा की रंगारंग प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। बच्चों की विचित्र वेशभूषा और नृत्य करते हुए देख पूरा विद्यालय बगिया और बच्चे बगिया के आकर्षक फूल प्रतित हो रहे थे। अध्यक्ष पद पर विराजित संस्था प्रबन्धक महोदय राजकुमार फत्तावत एवं संस्था के निदेशक प्रणय फत्तावत के निर्देशन में प्रधानाचार्य अरूण जी त्रिवेदी एवं प्रशासिका सपना गौड ने बच्चों को सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रेरणादायी सन्देश प्रेषित किया। संस्था के संस्थापक राजकुमार फत्तावत ने अपने सम्बोधन में बच्चों को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें शिक्षकों की उनके जीवन्त प्रदर्शन की भी सराहना की। खुशी और मोज मस्ती भरे माहौल में अध्यापिकाएँ रजनी गौड़ और सुनिता आमेटा एवं निधि माथुर ने क्रमबद्ध रूप से बड़ी खुबसूरती से कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतिभा की प्रांजल प्रस्तुति को पुरूस्कार हेतु चयन करने के लिए निर्णायक की भूमिका अध्यापिकाएँ अनिता जोशी एवं कलावती ने भी बखुबी निभाया। इस अवसर पर कक्षा यूकेजी से सोनाक्षी (सुनिता राजपुत) एलकेजी से धुरंजय सिंह सोलंकी (चेतना सोलंकी) नर्सरी से महीपाल सिंह (युद्धिका राठौड़) को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 

Similar News