
उदयपुर । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री कन्हैयालाल शनिवार 12 अप्रेल को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि पीएचईडी मंत्री सुबह 10.35 बजे सड़क मार्ग से एकलिंग जी पहुंच कर दर्षन करेंगे। 11 बजे एकलिंग जी से प्रस्थान कर 11.30 सर्किट हाउस उदयपुर आएंगे। मंत्री श्री कन्हैयालाल दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभागार में उदयपुर एवं राजसमंद जिलों के विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात देापहर 2.15 बजे टोडारायसिंह टोंक के लिए प्रस्थान करेंगे।