दमकल कर्मी सेना और पुलिस की तरह ही देश और समाज की महत्वपूर्ण कड़ी - जिला कलक्टर

Update: 2025-04-20 18:11 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर, । नगर निगम के अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में गत 14 अप्रेल से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन समारोह रविवार को नगर निगम सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के आतिथ्य में हुआ।कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दमकल कर्मियों तथा सहयोगी संस्थानों को सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री मेहता ने कहा कि दमकल कर्मी देश और समाज के लिए सेना और पुलिस के समान ही महत्वपूर्ण कडी है। जब अग्नि की घटनाएं होती हैं, तब दमकल कर्मी आमजन को तथा सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर काम करता है। इसके बावजूद फायर फाइटर अपेक्षित सम्मान नहीं पाते हैं। प्रशासन और आमजन दोनों का दायित्व है कि इन बहादूर दमकल कर्मियों का सम्मान करें। उन्होंने उदयपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन सप्ताह के तहत दौरान आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि मैंने अपने करियर में अग्निशमन सप्ताह को इतने उत्साह के साथ मनाते हुए पहली बार देखा है। निश्चित रूप से अग्निशमन सप्ताह की भावना को मूर्त रूप देने का प्रयास किया गया है। इसके लिए उन्होंने अग्निशमन विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

विधायक श्री ताराचंद जैन ने भी उदयपुर अग्निशमन टीम की सराहना करते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने शहर विस्तार के साथ ही अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने में हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

Tags:    

Similar News