उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण को अपनी धवल वाहिनी के साथ श्रद्धा, भक्ति, त्याग, शौर्य, और बलिदान की वीर वसुंधरा मेवाड़ में अहिंसा यात्रा के माध्यम से नशामुक्ति , नैतिकता और सद्भावना का संदेश देते हुए एक माह का समय पूर्ण हो गया है। इस एक माह की मेवाड़ यात्रा के दौरान मेवाड़ के विभिन्न क्षेत्रों का विचरण करते हुए आचार्य महाश्रमण ने जन जन को अहिंसा का संदेश दिया।
श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 5 दिसम्बर को प्रात: कितेला से विहार कर महाराणा प्रताप की विजय स्थली दिवेर पधारे। दिवेर में आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में मेवाड़ स्तरीय मंगल भावना और दायित्व हस्तांतरण समारोह का आयोजन किया गया। फत्तावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि आचार्य महाश्रमण की एक माह की मेवाड़ यात्रा जिसका दायित्व गत 5 नवम्बर को अहमदाबाद में श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस को दिया गया और मेवाड़ कांफ्रेंस द्वारा उस दायित्व का निर्वहन किया गया। इस मेवाड़ यात्रा का समापन आज 5 दिसम्बर को महाराणा प्रताप की विजय स्थली दिवेर में होने जा रहा है। आचार्य महाश्रमण ने महती कृपा कर श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस को मेवाड़ यात्रा का दायित्व एक माह का प्रदान करवाया। मेवाड़ कांफ्रेंस ने इस यात्रा को संपादित कराने में अपनी जी जान लगाकर यात्रा को सफल बनाने का प्रयास किया। आचार्य महाश्रमण के आशीर्वाद और मेवाड़ श्रावक समाज के सहयोग से यह यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही। संपूर्ण मेवाड़ का श्रावक समाज आचार्य महाश्रमण से मेवाड़ में एक चातुर्मास का निवेदन करता है। आप कृपा निधान है। आप हमारी इस अर्जी पर अपनी मर्जी की मोहर लगाकर मेवाड़ श्रावक समाज की इस चातुर्मास रूपी आशीर्वाद प्रदान करावे। सैकड़ों महिलाओं ने झोली फैलाकर चातुर्मास फरमाने की अर्ज करी। आचार्य महाश्रमण ने आगे समय आने पर इस अर्ज पर विचार करने का आश्वासन दिया।
फत्तावत ने बताया कि आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में आज दायित्व हस्तांतरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस द्वारा दायित्व रूपी ध्वज आचार्य महाश्रमण मर्यादा महोत्सव समिति छोटी खाटू के कार्यकर्ताओं को हस्तांतरित किया गए। अब आचार्य महाश्रमण की आगे की यात्रा का दायित्व तेरापंथ समाज छोटी खाटू संभालेगा। मंगल भावना और दायित्व हस्तांतरण समारोह में विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद जी, मेवाड़ राजघराने के डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में जय कुमार कालिया, भीम विधायक हरि सिंह रावत, दिवेर के सरपंच भंवर सिंह, महासभा अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया, ने अपनी श्रद्धासिक्त अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
वर्ष 1995 में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन उदयपुर द्वारा आचार्य तुलसी को हकीम खान सूरी अलंकरण से अलंकृत किया गया था। आज उसी फाउंडेशन के प्रतिनिधि जय कुमार कालिया अपने पदाधिकारियों के साथ आज यहां मौजूद है। जय कुमार कालिया ने आचार्य महाश्रमण को पछेवड़ी भेट की जिसे आचार्य महाश्रमण ने साधु मर्यादा के कारण ससम्मान पुन: उन्हें लौटा दी। इस अवसर पर राजकुमार फत्तावत,किशन लाल डागलिया, मेवाड़ कांफ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, मेवाड़ यात्रा संयोजक पंकज ओस्तवाल, यात्रा सहसंयोजक भूपेंद्र चोरडिय़ा, महामंत्री बलवंत रांका ने आचार्य महाश्रमण के प्रति मेवाड़ यात्रा का दायित्व प्रदान करने पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए मेवाड़ आचार्य महाश्रमण द्वारा एक चातुर्मास कराने की पुरजोर अर्ज की।
आचार्य महाश्रमण ने विहार के बाद में आयोजित में उपस्थित , श्रावक श्राविकाओं और जन समुदाय को अमृत देशना देते हुए फरमाया कि आज मेवाड़ की एक माह की अल्प यात्रा का संपन्न हो रही है। मेवाड़ कांफ्रेंस ने इस यात्रा का बखूबी निर्वहन किया। मेवाड़ कांफ्रेंस आध्यात्मिक दृष्टि से भी काम करती रहे और मेवाड़ का श्रावक समाज आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से खूब काम करता रहे। मेवाड़ के लोगो में अहिंसा, नैतिकता, सद्भावना की भावना पुष्ट होती रहे। आज साध्वी प्रमुखा विश्रुत विभा ने भी सारगर्भित वक्तव्य दिया। दिवेर में बिराजित दिवेर के साथ मुनि संजय कुमार, मुनि प्रकाश कुमार, मुनि संजय कुमार, मुनि धैर्य कुमार और मुनि सिद्ध प्रज्ञ ने आचार्य महाश्रमण के स्वागत में अपनी बात रखी।
आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित भीम विधायक हरि सिंह रावत, विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय संयुक्त महासचिव स्वामी विज्ञानानंद जी, मेवाड़ राजघराने के डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के प्रतिनिधि जय कुमार कालिया, दिवेर सरपंच भंवर सिंह का साहित्य समर्पण, उपरना और स्मृति चिन्ह से अभिनंदन मेवाड़ कांफ्रेंस के राजकुमार फत्तावत, पंकज ओस्तवाल, भूपेंद्र चोरडिय़ा, बलवंत रांका, अनिल सुराणा, महेंद्र बोहरा, कमलेश कच्छारा,विनोद मांडोत ने किया। आज के कार्यक्रम में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा दिवेर के अध्यक्ष सुरेश श्रीश्रीमाल, प्रवास व्यवस्था समिति के संयोजक तनसुख नाहर द्वारा अपने भावो की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की साथ ही तेरापंथ समाज दिवेर, तेरापंथ महिला मंडल दिवेर और छोटी खाटू तेरापंथ समाज द्वारा गीतिका की प्रस्तुति की गई। अंत में उपस्थित जन समुदाय को मंगल पाठ का श्रवण करवाया गया।
