उदयपुर, । शनिवार को गृह रक्षा स्थापना दिवस के तहत उदयपुर होमगार्ड विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को शहर के एक निजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला और पुरुष दोनों वर्ग के होमगार्ड जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में जवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्लाटून कमांडर मंगलाराम ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना और जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्त संग्रह उपलब्ध करवाना था। उन्होंने कहा कि होमगार्ड सिर्फ कानून व्यवस्था और आपदा राहत कार्यों में ही नहीं बल्कि सामाजिक और मानवीय सेवाओं में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है। समादेष्टा कमांडेंट प्रणय जसोरिया ने होमगार्ड जवानों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से न केवल किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।