दो टोल पर वसूली, लेकिन खस्ता हाल सडक़ की नहीं ली जा रही सुध

Update: 2025-07-22 06:46 GMT

 उदयपुर, बीएचएन। उदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे वाया सलूंबर मार्ग पर टोल वसूली की जा रही है, लेकिन खस्ता सडक़ की कोई सुध लेने वाला नहीं है।

अधिवक्ता प्रमोद चौबीसा और भूपेश डॉगी ने बताया किउदयपुर-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे वाया सलूंबर मार्ग के हालात इतने खऱाब है कि लोगों को जि़न्दगी दाँव पर लगा कर चलना पड़ रहा है। उदयपुर से सलूंबर तक दो टोल हैं, जिन पर नियमित वसूली की जा रही है। लेकिन सडक़ अभी तक नहीं बन पाई है । इसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं। पुराना मार्ग है, जिससे दौनो साइड से पेड़ पौधे रोड़ पे आ रहे हैं जिस वजह से वाहन चालक को मार्ग में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग की हालत केवड़ा से डाया बांध तक खऱाब है । जिस मार्ग पर जान जोखिम में डालकर वाहन चलाये जा रहे है ।  

Similar News