विदेशी सैलानी शिल्पग्राम उत्सव देख हुए अभिभूत

Update: 2025-12-28 15:40 GMT


उदयपुर। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के शिल्पग्राम उत्सव को देख विदेशी सैलानी भी अभिभूत हो गए। केलिफोर्निया से आई तीन युवतियों ने रविवार को फेस्टिवल में खूब एंजाॅय किया और आयोजन की जमकर तारीफ की।

केलिफोर्निया (अमेरिका) की जेरिश, सेरिंग और एप्रोल रविवार को शिल्पग्राम उत्सव में स्टाल्स का भ्रमण करते हुए दिखीं। उन्हें लगा कि शिल्पग्राम वाकई गांव ही है, जब उन्हें बताया गया कि वास्तव में इस जगह को गांव के रूप में डेवलप किया गया है, तो उन्हें सरप्राइज हुआ। उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के उप निदेशक (प्रोग्राम) पवन अमरावत के इस बारे में पूछने पर जेरिश बोलीं, ‘सरप्राइज्ड, शिल्पग्राम हेज बिन डेवलप्ड हियर लाइक ए विलेज, वी थोट देट इट्स ए रियल विलेज!’

फेस्टिवल के बारे में पूछने पर जेरिश की साथी सेरिंग ने कहा, ‘ओ, वेरी नाइस, वी एंजॉय्ड सींग दिस फेस्टिवल वेरी मच।’

इन तीनों फ्रेंड्स ने सभी स्टाल्स देखे उन पर रखे हस्तशिल्पियों के उत्पाद देखे और उनके निर्माण की प्रक्रिया के बारे में दस्कारों से बात की। एप्रोल ने हस्त शिल्प के उत्पादों के बारे में कहा, ‘एवरी प्रोडक्ट एट एवरी स्टाल इस एट्रैक्टिव एंड एक्सीलेंट।’

इतने वृहद स्तर पर आयोजन की सफलता को देख ये विदेशी सैलानी महिलाएं भी इसके प्रबंधन की तारीफ किए बना नहीं रह सकीं। आइरिश और एप्रोल ने फेस्टिवल के भ्रमण के बाद कहा, ‘द मैनेजमेंट एंड अरैंजमेंट ऑफ दिस फेस्टिवल आर फ्लालेस एंड प्राइजवर्दी एंड सुपर्ब।’

और तो और, इन विदेशी महिलाओं के साथ स्थानीय मेलार्थी युवतियों ने फोटो भी खिंचवाए और इनसे मिलकर खुशी का इजहार किया।

Similar News