उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा आयोजित वन-वर्ल्ड रायला रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 10 से 14 जनवरी तक अत्यंत गरिमामय एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम "सुकून से सम्पूर्णता तक" की भावना को साकार करता हुआ समावेश, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश देने में सफल रहा। रोटरी मीरा की अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि 10 जनवरी को हल्दीघाटी से यात्रा आरंभ कर प्रतिभागियों का उदयपुर आगमन हुआ। 11 जनवरी को प्रतिभागियों ने वैष्णो देवी मंदिर, सिटी पैलेस सहित उदयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक दर्शन किया।
12 जनवरी को विशेष, श्रवण-वाणी बाधित, घुमंतू, ग्रामीण एवं शहरी पृष्ठभूमि से आए बच्चों द्वारा नृत्य, नाटक, संगीत, म्यूरल पेंटिंग, पेंटिंग एवं ड्रॉइंग जैसी रचनात्मक गतिविधियों की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। 13 जनवरी को भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर विषय पर जागरूकता प्रस्तुति, जल ही जीवन है संदेश के साथ जल संरक्षण कार्यक्रम, सेव प्लानेट्स सेव इन्वायरमेन्ट अभियान तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। 14 जनवरी को उभयेश्वर (उभेश्वर महादेव) की आध्यात्मिक यात्रा के पश्चात प्रतिभागी सीख, अनुभव और अविस्मरणीय स्मृतियाँ संजोते हुए जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गए।
रोटरी मीरा की अध्यक्ष डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि वन वर्ल्ड रायला के अंतर्गत बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं सहभागिता आधारित गतिविधियाँ कराई गईं, जिनमें श्रवण-वाणी बाधित, विशेष आवश्यकता वाले, घुमंतू, ग्रामीण एवं शहरी सभी वर्गों के बच्चों ने एक मंच पर आकर अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। प्रत्येक बच्चे में एक नई उड़ान और पहचान का संचार हुआ, जिससे सुकून से सम्पूर्णता तक की कड़ी पूर्ण रूप से साकार हुई।
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की सचिव कविता बल्दवा ने बताया कि कार्यक्रम में डीजी प्रज्ञा मेहता, सांसद मन्नालाल रावत, डॉ आनंद गुप्ता, डॉ अरविंदर सिंह, पीडीजी निर्मल कुनावत, ज़ोन कोऑर्डिनेटर मुकेश गुरानी, पीडीजी निर्मल सिंहवी, डीजीएन दीपक सुखाडिय़ा, डॉ. सीमा सिंह, शरद राठौड़ सहित रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की पूरी टीम उपस्थित रही। सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा दी। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और एकता की जीवंत मिसाल बनकर उभरा, जिसने यह सिद्ध किया कि जब विभिन्न पृष्ठभूमियों के बच्चे एक साथ आते हैं, तो वन वर्ल्ड की भावना स्वत: सजीव हो उठती है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की सचिव कविता बल्दवा ने बताया कि उदयपुर से विधाभवन,ज्ञान चक्षु विद्यालय,विधा निकेतन, प्रयास संस्थान, सिटी प्राइड के करीब 150 विद्यार्थियों, व जयपुर स्वीट वॉइस के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व रायला में आपसी समझ, परोपकार, संगठन की शक्ति का जानकारी ली। उन्होंने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं सहयोगियों के प्रति भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया
कार्यक्रम के संपूर्ण संचालन क्लब ट्रेनर विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने किया। उनके मार्गदर्शन एवं प्रबंधन से पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित एवं प्रभावशाली रूप में संपन्न हुआ। वहीं ट्रेनर हर्षा कुमावत द्वारा कराई गई धागा गतिविधि ने कार्यक्रम को एक भावनात्मक एवं प्रतीकात्मक ऊँचाई प्रदान की। इस गतिविधि के माध्यम से सभी बच्चों को एक सूत्र में बंधने, आपसी सहयोग, एकता एवं वन वर्ल्ड की भावना का गहरा संदेश दिया गया, जिसने सभी के मन को छू लिया। कार्यक्रम की सफलता में उर्मिला जैन, शीतल मल्लिक, तरूणा माथुर, डॉ कुसुम माथुर, कुसुम मेहता, ज्योति कुमावत, अर्चना व्यास, ज्योत्सना जैन, वंदन मुथा, मोनिका, मंजुला गेलडा सहित सभी रोटरी मीरा सदस्यों की अहम भूमिका रही।
