ब्याज राहत योजना की अवधि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई

Update: 2025-10-29 12:22 GMT


उदयपुर, । सहकारी भूमि विकास बैंकों की मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26 की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दी गई है। बैंक सचिव ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के हित में योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ाई है। ऐसे में योजना के तहत 2025-26 में प्राथमिक बैंकों के पात्र ऋणियों के लिए ब्याज में 1 जुलाई 2024 तक के अवधिपार ब्याज पर शत प्रतिशत राहत दी जाएगी। जिन ऋणी सदस्यों ने पूर्व में योजना का लाभ नहीं उठाया, वो अब 31 दिसम्बर तक मूल राशि जमा करवा कर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की शत प्रतिशत राहत प्राप्त कर सकते है। अब तक 183 पात्र ऋणियों को 243.49 लाख की ब्याज राहत राज्य सरकार की ओर से दी जा चुकी है।

Tags:    

Similar News