रोटरी क्लब मीरा ने पांच अलमारी एवं 500 स्टेशनरी बोक्स वितरित किए
उदयपुर, । रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में पांच अलमारी एवं 500 स्टेशनरी बोक्स वितरित किए। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा की अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने बताया कि रोटरी मीरा की सदस्याएं नीलम दूबे, वंदना मूथा, डॉ. सोनू जैन, तरूणा माथुर की ओर से राजयकी उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में पांच अलमारी एवं 500 स्टेशनरी बोक्स बच्चों को दिए गए। इस अवसर पर अध्यक्षा प्रीति सोगानी ने सम्बोधित करते हुए बच्चों को अच्छी मेहनत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि आगे चल कर सभी को स्वावलंबी बनना है। अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करना है। साथ ही बच्चों के सर्वागिण विकास सम्बन्धित वार्ता भी रखी गई। जिससे बच्चों का जीवन स्तर आदर्श बन सके। जैसे ही बच्चों के सामने स्टेशनरी बॉक्स खोले गए बच्चे खुशी से खिलखिला उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय के पूरे स्टाफ एवं प्राचार्य शरद कुमार ने सभी रोटरी मीरा की सदस्यों को मेवाड़ी पगड़ी, तिलक व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा प्रीति सोगानी, सचिव नीलम दूबे, डॉ. मधु सरीन, संगीता देथा, पायल जैन, वंदना मुथा, तरूणा माथुर, डॉ. सोनू जैन सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।