उदयपुर, राजस्थान: उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर डबोक के पास स्थित हरिप्रिया पेट्रोल पंप के निकट उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी धू-धू कर जल उठी। इस भीषण अग्निकांड में गाड़ी में सवार चार लोगों ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने बोलेरो को देखते ही देखते राख के ढेर में बदल दिया।
डबोक थानाधिकारी हुक्म सिंह ने बताया कि यह बोलेरो बालोतरा निवासी पारसमल पुत्र मिश्राराम प्रजापत की थी। सभी यात्री सांवरियाजी के दर्शन कर बालोतरा लौट रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया।घटना के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर तत्काल हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई और ट्रैफिक को सर्विस रोड से डायवर्ट किया गया, जिससे कुछ समय के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बोलेरो पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। यह घटना हाईवे पर मौजूद लोगों के लिए एक भयावह अनुभव बन गई, लेकिन चार जिंदगियों का सुरक्षित बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था।