बेकरिया पुलिस ने अवैध कोडीन के साथ आरोपी को गिरफ्तार, 397 शीशियां जब्त

Update: 2025-12-29 08:04 GMT

उदयपुर | उदयपुर के बेकरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत एक आरोपी को अवैध कोडीन के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 397 कोडीन की शीशियां जब्त की हैं।

बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालवा का चौरा निवासी लक्ष्मण और मदन पुत्र सवाराम गरासिया अपने घर पर अवैध रूप से कोडीन के कार्टन रखकर सप्लाई करने की फिराक में हैं।

सूचना पर थानाधिकारी उत्तम सिंह और डीएसपी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान मदन गरासिया के कब्जे से चार कार्टन में भरी 397 शीशियां कोडीन बरामद की गई।

पूछताछ में सामने आया कि इस अवैध धंधे में उसका भाई लक्ष्मण भी शामिल है, जो मौके से फरार हो गया। कोडीन की खेप प्रकाश डांगी निवासी कुराबड़ से खरीदी गई थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और फरार लक्ष्मण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सहित हैड कॉन्स्टेबल विजेश कुमार, कॉन्स्टेबल हिमांशु, भीखाराम, ललित, सीताराम, पंकज और डीएसटी टीम के उप निरीक्षक विक्रम सिंह आदि मौजूद थे।

Similar News