मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के माध्यम से की प्रगति की समीक्षा

By :  vijay
Update: 2025-03-12 15:14 GMT


उदयपुर, । राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बुधवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने राजनैतिक दलों के बूथ लेवल अभिकर्ताओं की नियुक्ति की प्रगति के संबंध में समीक्षा की और फेक न्यूज पर लगातार नजर रखने संबंधी निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़, जिला स्तरीय मीडिया अधिप्रमाणन समिति के सदस्य सचिव गौरीकांत शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में विडियो कांफ्रेंस से बैठक में शामिल हुए।

राठौड़ ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश है कि सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दल प्रत्येक चुनाव बूथ पर अपने बूथ स्तरीय अभिकर्ता (बीएलए) नियुक्त कर जिला निर्वाचन अधिकारी को सूची सौंपेंगे। इस कार्य में अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। महाजन ने विडियो कांफ्रेंस में कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण एक सतत प्रक्रिया है जिसमें बीएलए की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही मतदाता-जनसंख्या अनुपात बढ़ाने में बीएलए की सहायता लेने व ईवीएम वेयरहाउस के त्रेमासिक निरीक्षण के दौरान सभी दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर भी चर्चा की। वीसी में आयोग की एप व आईटी टूल्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। ईआरओ नेट, ईवीएम मेनेजमेंट सिस्टम, सर्विस वोटर पोर्टल, एनजीएस, वोटर सर्विस पोर्टल, सक्षम मोबाइल एप, वोटर हेल्पलाइन एप, बीएलओ मोबाइल एप के व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही चुनाव के दौरान सी-विजिल, वोटर टर्नआउट एप, लाइव वेबकास्टिंग, बूथ एप, सुविधा ऑनलाइन, एनकोर आदि एप्लिकेशन के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए।

फेक न्यूज पर रहेगी निरन्तर नजर

आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन व मॉनिटरिंग कमेटी को निर्वाचन संबंधी समाचारों पर लगातार निगरानी रखनी होगी। जब चुनाव नहीं हो रहे तब भी यह कमेटी समाचार पत्रों, चैनल और सोशल मीडिया पर नजर रखेगी और निर्वाचन से जुड़ी किसी भी फेक न्यूज पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आयोग द्वारा जारी एसओपी के अनुसार कार्य करेगी।

Similar News