कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

By :  vijay
Update: 2025-03-12 12:40 GMT

उदयपुर,  । आगामी त्यौहार एवं पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

आदेा के अनुसार 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को धूलण्डी, 28 मार्च को जुमातुलविदा पर्व, 30 मार्च को चेटीचण्ड पर निकलने वाले जुलूस एवं हिन्दू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा तथा 31 मार्च को ईदुलफितर को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसमें गिर्वा तहसीलदार रणजीतसिंह को सूरजपोल, भुपालपुरा, प्रतापनगर, हिरणमगरी, सवीना थाना क्षेत्र के लिए, तहसीलदार बड़गांव हितेष त्रिवेदी को हाथीपोल, घंटाघर, धानमण्डी, अंबामाता, सुखेर व बड़गांव पुलिस थाना क्षेत्र के लिए, युडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा को गोवर्धनविलास, नाई पुलिस थाना क्षेत्र के लिए, गिर्वा नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र को जगदीश चौक तथा नायब तहसीलदार बड़गांव रमेश राजपुरोहित को सुभाष चौराहा व मल्लातलाई क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर वारसिंह से निरंतर संपर्क में रहते हुए महत्वपूर्ण घटना की सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

Similar News