विजय जैन परिषद का होली मिलन

Update: 2025-03-12 11:48 GMT

उदयपुर । विजय जैन परिषद उदयपुर का होली मिलन समारोह आमंत्रा कम्फर्ट में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। अध्यक्ष अशोक कोठारी ने सभी मेंबर्स का स्वागत किया और बताया कि आचार्य विजय राज महाराज के आत्मोदय चातुर्मास को एतिहासिक बनाने में सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम को संयोजक विजय सेठिया ने भी संबोधित किया। धन्यवाद मंत्री विनोद खमेसरा ने दिया।

Similar News